कोविड के नए वेरिएंट से जा सकती है गले की आवाज, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Sandesh Wahak Digital Desk : कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ देश में बढ़ने लगे हैं. 23 दिसंबर को बीते 24 घंटे में 752 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी साल 21 मई के बाद से अब तक पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं.

शनिवार को 4 लोगों की मौत हो गई. जिसमें दो लोग केरल और राजस्थान-कर्नाटक में कोविड से 1-1 मरीज की मौत हुई है. देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3420 पहुंच गई है.

रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इसी बीच एक स्टडी में कोविड के नए सब वेरिएंट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित होने पर टेस्ट और स्मेल ही नहीं, बल्कि गले की आवाज भी जा सकती है.

जर्नल पेडियाट्रि्क में पब्लिश एक रिसर्च के अनुसार कोरोना संक्रमण की वजह से मरीज को Taste और Smell का पता नहीं चलेगा, इसके अलावा गले की आवाज भी जा सकती है.

कोरोना कई तरह से शरीर को परेशान कर सकता है. इसका असर गले पर भी हो सकता है. जिसे वोकल कॉर्ड पैरालिसिस कहते हैं.

भारत में कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट JN.1 को लेकर चिंताएं ज्यादा बढ़ गई हैं. कोरोना के नए सब वेरिएंट की पहचान होने के बाद राज्यों को पूरी तरह से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.