NIA और STF टीम की छापेमारी, शामली में गिरफ्तार ISI एजेंट कलीम के माता-पिता से पूछताछ

UP News : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार को एनआईए व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने यहां से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट कलीम के माता-पिता से घंटों तक पूछताछ की।

बता दें कि कलीम को एनआईए ने इसी वर्ष अगस्त के महीने में गिरफ्तार किया था। कलीम गिरफ्तारी से छह दिन पहले ही पाकिस्तान से लौटा था। कलीम पर आरोप है कि वह अवैध असलहों को इकट्ठा करके अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया करता था।

जानकारी के मुताबिक, एनआईए और यूपी एसटीएफ की टीम ने शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के नॉकुआ रोड पर आज छापेमारी की। बताया जा रहा है, छापेमारी के दौरान एनआईए ने आईएसआई एजेंट कलीम के माता पिता से घंटों तक पूछताछ की।

कलीम और उसके माता-पिता एक साल तक पाकिस्तान की जेल में रह रहे थे। उन पर हथियारों की तस्करी का आरोप था। पूछताछ के बाद एनआईए और एसटीएफ की टीम वापस रवाना हो गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.