लापता हुई पर्यटक पनडुब्बी का अभी तक कोई पता नहीं, खत्म हो रही ऑक्सीजन

Sandesh Wahak Digital Desk: अटलांटिक महासागर में ऐतिहासिक टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के रास्ते में लापता हुई पर्यटक पनडुब्बी की तलाश के लिए वक्त रेत की तरह फिसलता जा रहा है और बृहस्पतिवार सुबह तक भी उसका कुछ अता-पता नहीं चला है। टाइटन नाम की इस लापता पनडुब्बी में चंद घड़ियों के लिए ही ऑक्सीजन बची है।

वहीं बचावकर्ताओं ने इस पनडुब्बी के लापता होने वाले स्थान पर और जहाज भेजे हैं ताकि दूसरे दिन इसकी तलाश के दौरान पानी के भीतर से आयी आवाज से उन्हें बचाव की दिशा तय करने में मदद मिले। टाइटन जब रविवार सुबह छह बजे अपनी यात्रा पर रवाना हुआ था तो चालक दल के पास केवल चार दिन के लिए ही ऑक्सीजन थी।

वहीं टाइटन पर सवार पांच पर्यटकों की सलामती की उम्मीद जताने वाले लोगों ने भी कई बाधाओं को लेकर आगाह किया है जिसमें पनडुब्बी की लोकेशन का पता लगाना, बचाव उपकरण के साथ उस तक पहुंचना तथा उसे सतह तक लाना शामिल है और यह सब कुछ पनडुब्बी में सवार यात्रियों की ऑक्सीजन आपूर्ति खत्म होने से पहले करना होगा।

Also Read: अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी हुई गहरी, वर्षो तक रहेंगे संबंध- जिल बाइडन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.