Noida Crime : सीपी लक्ष्मी सिंह का नशे पर जबरदस्त आपरेशन ‘प्रहार’, चार विदेशी गिरफ्तार

Noida Crime News : पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्वनगर (नोएडा) लक्ष्मी सिंह का लगातार ऑपरेशन प्रहार चल रहा है। इस ऑपरेशन के तहत नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। नशे की इस खेप की अनुमानित कीमत करीब 200 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने कुल 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है और चारों विदेशी नागरिक हैं। जानकारी के मुताबिक स्वाट, इकोटेक 1 और दादरी टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में पहले भी ऐसे मामले सामने पकड़े जा चुके हैं जहां किराये के मकान में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का उत्पादन और सप्लाई की जाती थी। नोएडा के पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में एमडीएमए/मैथ ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का अनावरण कर 4 विदेशी नागरिकों को थाना इकोटेक-1, दादरी पुलिस व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार हुए इन विदेशी नागरिकों के उनके कब्जे से 26 किलो एमडीएमए/मैथ ड्रग्स बरामद की है। बताया जा रहा है कि बरामद की गई ड्रग्स की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये है। इसके अलावा मौके से ड्रग्स बनाने के उपकरण, 02 कारें व 02 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। इनकी पहचान ओनय्कची फैं्रक निवासी नाइजीरिया, जान बास्को, चिड़ी तथा इमैनुवल निवासी नाइजीरिया के रूप में हुई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि वे ओमिक्रान-प्रथम में स्थित एक मकान में लोग रहते हैं और वहीं वहां पर एमडीएमए और अन्य मादक पदार्थ बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। डीसीपी नोएडा साद मियां खान ने बताया कि जब्त किए गए एमडीएमए काला बाजार में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

इसे एक्टेसी या मॉली के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया ग्रेटर नोएडा में किराये के एक मकाने में अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से एमडीएमए का उत्पादन करते हुए पकड़े जाने के बाद बुधवार रात को 4 नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में 2023 से इस तरह का यह तीसरा मामला है, जब विदेशी नागरिकों को उनके किराये के मकानों में मादक पदार्थों का उत्पादन करते हुए पकड़ा गया है।

पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है। लगातार ऑपरेशन प्रहार के तहत अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किसी भी कीमत पर आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। जल्द ही इनको सजा भी दिलाई जाएगी। नशे से युवाओं की जिंदगी खराब हो रही है।

लक्ष्मी सिंह, पुलिस कमिश्नर, नोएडा

Also Read : शादी के 4 साल बाद दहेज की मांग पर अड़े दो भाई, आगरा से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.