अब ई-रुपी से करिये इंश्योरेंस पेमेंट, जानिए इसके बारे में

Sandesh Wahak Digital Desk: बड़ी खबर इंश्योरेंस सेक्टर से है, जहां अब आप डिजिटल करेंसी ई-रुपी में प्रीमियम लेना शुरू पायेंगे। बता दें कि इसके लिए कंपनी ने यस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है, इसके साथ ही ई-रुपी में पेमेंट करने के लिए कस्टमर के पास एक्टिव ई-वॉलेट होना चाहिए। ये वॉलेट किसी भी बैंक का हो सकता है, वहीं UPI से पेमेंट करने के लिए QR कोड होता है वैसा ही कोड ई-रुपी से पेमेंट करने के लिए रिलायंस उपलब्ध कराएगा।

कस्टमर को अपना ई-वॉलेट ओपन कर QR कोड स्कैन करना होगा और तुरंत पेमेंट हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक पेमेंट के इस नए तरीके का मकसद ग्राहकों को आसान, सुरक्षित, तुरंत और ग्रीन पेमेंट सॉल्यूशन देना है। SBI, ICICI बैंक, यस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक की पार्टनरशिप में RBI ने रिटेल ई-रुपी का पायलट 1 दिसंबर 22 को लॉन्च किया था।

बता दें कि इसे क्लोज्ड यूजर ग्रुप के लिए ही लॉन्च किया गया था। यानी कुछ चुनिंदा यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते थे। सबसे पहले इसे चार शहर मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में लॉन्च किया गया था, इसके साथ ही इसे बाद में इसे अन्य शहरों में एक्सटेंड किया गया था।

Also Read: Delhi High Court : गूगल की अपील पर CCI और ADIF को नोटिस जारी

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.