Lok Sabha Election: अब मायावती ही करेंगी जनसभाएं, आकाश आनंद की सभी रैलियां रद्द, जानें बड़ी वजह

Lok Sabha Election: बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की उत्तर प्रदेश में सभी रैलियां स्थगित कर दी गई हैं. हालांकि, इसके लिए कोई कारण नहीं बताया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि 29 अप्रैल को सीतापुर में अपमानजनक भाषण के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद ऐसा हुआ है.

आपको बता दें कि आकाश आनंद ने 6 अप्रैल को नगीना लोकसभा सीट से अपनी पार्टी का अभियान शुरू किया था. बाद में उन्होंने आगरा, बुलंदशहर, मथुरा, वाराणसी, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और कौशांबी सहित पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई रैलियों को संबोधित किया.

Lok Sabha Election

29 अप्रैल को आकाश ने पार्टी प्रत्याशी महेंद्र यादव के लिए सीतापुर में एक जनसभा को संबोधित किया था. उसके बाद जिला पुलिस ने आईपीसी की धारा 502 (2) (नफरत को बढ़ावा देना), और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर आकाश और पार्टी के 36 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

पार्टी ने नहीं बताया कोई स्पष्ट कारण

बसपा नेता को 1 मई को लखनऊ और कानपुर में सार्वजनिक सभा को संबोधित करना था, लेकिन दोनों को स्थगित कर दिया गया. बसपा ने रैलियों को अचानक स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन घटनाक्रम से परिचित एक बसपा नेता ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद रैलियां स्थगित कर दी गई हैं.

Lok Sabha Election

सूत्रों की मानें तो यह फैसला आकाश आनंद के खिलाफ एफआईआर होने की वजह से लिया गया है. हालांकि, पार्टी नेताओं के ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. सूत्रों का कहना है कि अब इस चुनाव में पार्टी का प्रचार अभियान केवल बीएसपी चीफ मायावती ही संभालेंगी.

Lok Sabha Election

बता दें कि बीते साल मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था. इस बार के चुनाव में बीएसपी के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत आकाश आनंद ने ही की थी. उन्होंने शुरू से ही विरोधियों पर जमकर जुबानी हमले किए थे. लेकिन अब उनकी रैलियां स्थगित कर दी गई है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज सीट से 7 उम्मीदवारों का नामांकन हुआ खारिज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.