अब सोलर प्रोजेक्‍ट्स को मिलेगा बूस्‍ट, Tata Power की सहयोगी कंपनी ने फाइनल की यह बड़ी डील

Sandesh Wahak Digital Desk: जल्द ही सोलर प्रोजेक्‍ट्स को बूस्ट मिलने वाला है, जहाँ टाटा पावर की अनुषंगी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने अपनी सौर परियोजनाओं से 350 मेगावाट बिजली महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी को आपूर्ति करने के लिये दो समझौतों को फाइनल कर दिया है।

इसके बाबत कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति 200 मेगावाट और 150 मेगावाट की परियोजनाएं राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को पूरा करने में बेहतर और महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। जानकारी के अनुसार टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने 200 मेगावाट और 150 मेगावाट की दो सौर ऊर्जा परियोजनाओं को चालू करने के लिये एमएसईडीसीएल के साथ दो महत्वपूर्ण बिजली खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर किये, वहीं दोनों 200 मेगावाट और 150 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के 2025 के मध्य तक चालू होने की उम्मीद है।

वहीं स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के साथ कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में क्रमशः 4,28,800 टन और 3,11,200 टन की कमी आएगी। बता दें टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने एमएसईडीसीएल के साथ 930 मेगावाट बिजली के लिये समझौता किया है, जहाँ इसमें से 334 मेगावाट की आपूर्ति वर्तमान में की जा रही है और 596 मेगावाट अगले एक से डेढ़ साल में चालू हो जाएगी।

Also Read: आज तेजी से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 65,782 अंक पर हुआ बंद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.