‘शुक्र है हम भारत में हैं…’ इजराइल से लौटीं Nushrratt Bharuccha ने सुनाया भयावह मंजर, देखें Video

Nushrratt Bharuccha on Israel: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हो रहे युद्ध  (Israel-Palestine War) के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इजराइल में फंस गईं थीं. हालांकि, वो सुरक्षित भारत आ चुकी हैं. इजराइल से लौटने के 2 दिन बाद नुसरत भरूचा ने वीडियो जारी करते हुए इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने बताया कि जब मैं सोकर उठी तो चारों तरफ बम फट रहे थे. मैं सदमें में थी. हमारा भारत दुनिया का सबसे शानदार देश है.

https://www.instagram.com/p/CyN7gTZtDhX/

दरअसल, नुसरत भरूचा की फिल्म ‘अकेली’ (Akeli) इजराइल के फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट की गई थी. सेलेक्शन के बाद बीते दिनों वो इजराइल (Israel) गईं थीं. इजराइल में फेस्टिवल के दौरान ही फिलिस्तीन (Palestine) से युद्ध छिड़ गया. नुसरत भी इस युद्ध के माहौल में बुरी तरह फंस गईं थीं.

नुसरत के मुताबिक, वो अपनी टीम के साथ कई घंटों तक बिल्डिंग के बेसमेंट में फंसी रहीं. इसके बाद इंडियन एंबेसी के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई थी. अधिकारियों ने भी मामले में तत्काल संज्ञान लिया और नुसरत (Nushrratt Bharuccha) को रेस्क्यू कर वापस भारत लाया गया. भारत में वापसी के दौरान एयरपोर्ट पर नुसरत ने किसी से कोई बात नहीं की.

Nushrratt Bharuccha
Nushrratt Bharuccha

वहीं, भारत लौटने के 2 दिन बाद नुसरत (Nushrratt Bharuccha) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो जारी कर वहां की दहशत के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि ‘जब मैं सोकर उठी तो चारों तरफ बम फट रहे थे. इसके बाद से ही मैं थोड़े सदमे में थी. पहली बार इस तरह का माहौल देखा. युद्ध के दौरान कितनी भयावह दहशत फैली हुई थी. यहां आकर सुकून मिला है. हमारा देश दुनिया का सबसे शानदार देश है. यहां बिना किसी दहशत से सब प्यार से रहते हैं.’

https://www.instagram.com/p/CyN4m3bN4V4/

बता दें कि नुसरत भरूचा की फिल्म ‘अकेली’ भी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो युद्ध में फंस जाती है. इसी कहानी को इजराइल के फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट किया गया था. इस कहानी एक्ट्रेस नुसरत की असल जिंदगी भी फिल्म की तरह बदल गई थी.

 

Also Read: Israel-Palestine War: इजराइल में फंसीं नुसरत भरुचा, फिल्म फेस्टिवल में गई थी एक्ट्रेस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.