Ola Electric IPO News in Hindi : पैसा लगाए या नहीं ? जान लीजिए ये जरूरी बातें

Ola Electric IPO News in Hindi : इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ola Electric ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO के लिए आवेदन कर दिया है. कंपनी ने बीते शुक्रवार (22 दिसंबर) को सेबी के पास DRHP फाइल कर दिया है.

इस IPO में ₹5,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा. इसके अलावा 9.52 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल यानी OFS होगा. इसमें करीब 4.7 करोड़ शेयर कंपनी के प्रोमोटर भाविश अग्रवाल बेचेंगे.

भाविश अग्रवाल के अलावा Indus Trust, Kaha Wave Ventures, Alpine Opportunity Fund, DIG Investment Internet Fund MacRitchie Investments, Matrix Partners India Investments, SVF II Ostrich और Tekne Private Ventures XV भी अपना हिस्सा OFS के जरिए बेचेंगे.

अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस IPO (Ola Electric IPO News in Hindi) में पैसा लगाना चाहिए या नहीं तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए.

Ola Electric IPO News in Hindi

कंपनी पर कर्ज और उधार : कंपनी ने कहा है कि छोटी अवधि में उसका कामकाजी घाटा बना रहा सकता है. दरअसल, कंपनी अपने कारोबार में लगातार निवेश कर रही है और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार कर रही है.
IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल : कंपनी इस IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल कई कामों के लिए करेगी. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पोर्टफोलियो का विस्तार, गीगाफैक्ट्री में निवेसश से लेकर बिक्री बढ़ाने तक के उपाय शामिल हैं.
संभावित कामकाजी घाटा : छोटी अवधि में कामकाजी घाटे की संभावनाओं पर बात करते हुए Ola Electric ने कहा कि कंपनी अपने कारोबार और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार पर खास ध्यान दे रही है. अगले 3 साल में अनुमानित तौर पर रिसर्ज एंड डेवलपमेंट (R&D) पर करीब ₹1,600 करोड़ खर्च होने का अनुमान है.
बिक्री प्रदर्शन : नवंबर 2023 में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा बिक्री रिपोर्ट की है. पिछले महीने कंपनी ने कुल 30,000 यूनिट्स की बिक्री की है, जोकि कुल मार्केट शेयर में करीब 35% है. दिसंबर 2021 में लॉन्च से अब तक कंपनी ने करीब 3 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है. दिसंबर महीने में ही कंपनी ने 9,841 ई-स्कूटर्स की बिक्री की है. कारोबारी साल 2024 में अब तक कुल बिक्री करीब 1.8 लाख यूनिट्स की रही है.
ग्रोथ : कंपनी की आय में शानदारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कारोबारी साल 2023 में Ola Electric की आय ₹373.42 करोड़ थी, जोकि कारोबारी साल 2024 में बढ़कर ₹2,630.93 करोड़ पर है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.