‘अहीर को 12 बजे बुद्धि आती है…’ अखिलेश यादव पर ओपी राजभर का विवादित बयान

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान दिया है. ओपी राजभर ने कहा कि ‘अहीर को 12 बजे बुद्धि आती है.’ एक निजी चैनल से बात करते हुए राजभर ने अखिलेश यादव को टारगेट करते हुए ऐसा बयान जारी किया था. हालांकि, राजभर ने अपने इस बयान को जातीय टिप्पणी मानने से इनकार किया है. लखनऊ चारबाग जिला रविंद्रालय ऑडिटोरियम में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में यह कहावत है.

इससे पहले 18 अगस्त को फतेहपुर में अखिलेश यादव ने योगी सरकार की ‘बुलडोजर कार्रवाई’ पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘जब समाजवादी लोग सरकार में आएंगे तो वही बुलडोजर होगा, पर वो गरीब के घर पर नहीं चलेगा. बल्कि 8 मंजिला और 10 मंजिला इमारत पर चलेगा.’

उसके बाद ही एक इंटरव्यू के दौरान ओपी राजभर ने कहा कि ‘लोग कहते हैं अहीर को 12:00 बजे बुद्धि आती है. ये लोग क्या बात करेंगे. ये लूट लेंगे राजभर का हिस्सा. ये लूट लेंगे पाल का, चौहान का, प्रजापति का हिस्सा. ये दूसरे की क्या बुद्धि खोलेंगे, पहले अपनी बुद्धि खोल लें. बात हम नहीं कह रहे लोग कहते हैं.’

राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा का पिछड़ा सम्मेलन लोगों को गुमराह करने के लिए हो रहा है. जब ये सरकार में थे, तब तो पिछड़ों का ख्याल नहीं आया और अब उनकी बात कर रहे हैं. घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान के ऊपर काली स्याही फेंके जाने के बयान पर राजभर ने कहा कि दारा सिंह चौहान के ऊपर जो स्याही फेंकी गई है, उसके पीछे सपा जिम्मेदार है. जिस लड़के ने बयान दिया है, वह समाजवादी पार्टी की साजिश है, भाजपा को बदनाम करने के लिए बयान दिया गया है.

 

Also Read: Lucknow: स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर शख्स ने फेंका जूता, समर्थकों ने लात-घूंसे और बेल्ट से जमकर पीटा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.