Om Prakash Rajbhar: सुभासपा चीफ बोले- I.N.D.I.A. गठबंधन का गेम ओवर

Om Prakash Rajbhar News: सुभासपा (Subhaspa) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा है कि बिहार में राजद व जदयू के अलग होने से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) घबरड़ाहट में हैं। बेचैनी में ही उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से पूछे बिना ही कांग्रेस को दी जाने वाली सीटों से संबंधित सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) का गेम ओवर हो चुका है। ममता बनर्जी और नीतीश कुमार इस गठबंधन से अलग हो गए हैं। अब अरविंद केजरीवाल के अलग होने की बारी है।

सुभासपा प्रमुख ने कहा है कि बसपा प्रमुख मायावती ने भी इंडिया और एनडीए गठबंधन में शामिल होने से इंकार कर दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन में रहते हुए पीडीए का राग अलाप रहे हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं।

उन्होंने कहा है कि विपक्ष ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों का हक मारा है। ये किस मुंह से इनके बीच वोट मांगने जाएंगे। भाजपा सरकार फ्री राशन दे रही है, मुफ्त में शौचालय बनवाकर दे रही है गरीबों की अन्य दिक्कतें भी दूर कर रही है। सात साल में यूपी में एक भी दंगे नहीं हुए हैं। जनता राम को लाने वालों को लाएगी।

राजभर ने कहा है कि अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि 2017 में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ना उनकी भूल थी। कांग्रेस के पास अपना वोट नहीं है। अब कांग्रेस के पास वोट कहां से आ गया? यह अखिलेश यादव की घबराहट और छटपटाहट है। उन्होंने कहा है कि जब राजनीतिक समझौते होते हैं तो दोनों दलों के नेता बैठते हैं। दोनों दलों के नेता यह ऐलान करते हैं कि इतनी सीटों पर बात तय हुई है। यहां तो कांग्रेस को पता ही नहीं है और अखिलेश यादव कह रहे हैं कि बंटवारा हो गया।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.