भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लखनऊ में हाहाकार, ऊर्जा मंत्री बोले- ये चुनौतीपूर्ण समय…

UP Electricity News: यूपी में भीषण गर्मी के चलते बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है। राजधानी लखनऊ में बिजली कटौती की समस्या को लेकर लोगों में खासा नाराजगी है। लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस बीच ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बयान भी सामने आया है। सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ऊर्जा मंत्री ने एक पोस्ट के जरिए लोगों से सहयोग की अपील की। उन्होंने जनता से सहयोग मांगा और कहा कि बिजली का संयमपूर्ण उपयोग करें।

एके शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा ‘प्रचंड गर्मी के कारण इस समय उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। साथ ही इतनी आपूर्ति भी कभी नहीं हुई है। सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कल रात हमने 29, 282 MW की ऐतिहासिक आपूर्ति की है। यह एक चुनौतीपूर्ण समय है। विद्युत कर्मी दिन-रात आपकी सेवा में लगे हैं। आपका सहयोग और बिजली का संयमपूर्ण उपयोग आवश्यक है।

बता दें कि प्रदेश में 24 मई को 29,147 मेगावाट आपूर्ति का रिकॉर्ड बना था। लेकिन मंगलवार को पीक ऑवर में मांग 29261 मेगावाट पर पहुंच गई। इसके निरंतर बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल नें प्रदेश के सभी प्रबंध निदेशकों एवं मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया कि गर्मी से परेशान जनता को उनकी मांग के अनुसार बिजली उपलब्ध कराएं। उन्होंने मध्यांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल, पूर्वांचल एवं केस्को के अधिकारियों से क्षेत्रवार जानकारी ली। निर्देश दिया कि ओवरलोडिग, क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को लेकर अलर्ट रहें।

Also Read: ‘चार तारीख की दोपहर दोनों शहजादे…’, अमित शाह ने चुनावी जनसभा में राहुल-अखिलेश पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.