Pakistan: बारिश से हुए हादसों में गयी 14 लोगों की जान

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर पाकिस्तान से है, जहां पकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक जीप के नदी में गिर जाने के बाद लापता हुए आठ पर्यटकों को बचावकर्मियों ने तीन दिन बाद मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी इन पर्यटकों का कोई पता नहीं चला।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी खालिद अजीज ने बताया कि यह घटना रविवार को हिमालयी क्षेत्र के विवादित नीलम घाटी जिले में हुई। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में इस घटना में एक पर्यटक की मौत हुई और पांच अन्य पर्यटक घायल हो गए थे, जबकि बाद में पुलिस को पता चला कि हादसे में आठ पर्यटक लापता हैं। उन्होंने बताया कि नदी की तेज बहाव के कारण उनके जीवित होने की कोई उम्मीद नहीं है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मारे गए नौ पर्यटकों सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में कम से कम चार लोगों की मौत तथा कराची में एक लड़के की मौत भी शामिल है। बाद में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अलर्ट जारी किया और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहने के लिए कहा।

Also Read: US में बवंडर से 60 गाड़ियां टकराईं, 6 लोगों की हुई मृत्यु

Get real time updates directly on you device, subscribe now.