Pakistan Election 2024 : अब तक किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं, नवाज-बिलावल मिलकर सरकार बनाने को तैयार

Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद नतीजे आ रहे हैं, वहीं यहां अभी किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 99 सीटों के साथ सबसे आगे हैं, नवाज की पार्टी 71 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है।

इसी बीच पाकिस्तान में खैबर पखतूनख्वा समेत कई प्रांतों में हिंसा फैल गई है, जहां जेल में कैद इमरान की PTI और बिलावल की PPP ने कई सीटों पर धांधली के आरोप लगाए हैं। बता दें पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं, जिनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए।

एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए हैं, बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं। ऐसे में सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत होना जरूरी है, जहां पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है। इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं।

Join our WhatsApp Channel for the Latest News Updates

Get real time updates directly on you device, subscribe now.