Pakistan : अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की हत्या, सरबजीत सिंह को मारने का था आरोप

Pakistan News : लाहौर के डॉन अमीर सरफराज की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अमीर को लाहौर में कुछ लोगों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। माना जाता है कि अमीर सरफराज और उसके साथी ने ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर साल 2013 में लाहौर जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

दिसंबर 2018 में पाकिस्तान की एक कोर्ट ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए सरबजीत की हत्या के 2 आरोपियों को रिहा कर दिया था, वहीं उनमें अमीर सरफराज और मुद्दसर शामिल थे। किसी ने इन दोनों के खिलाफ गवाही नहीं दी थी, पंजाब का सरबजीत 1990 में गलती से बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान चला गया था।

पाकिस्तानी फौज ने उसे भारत का जासूस कहकर बंधक बना लिया था। पाकिस्तान में सरबजीत के हत्यारे की मौत की खबर उस वक्त आई है, जब हाल ही में पाकिस्तान ने भारत पर टारगेट किलिंग के आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान ने कहा था कि भारत गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान में उसके नागरिकों को मार रहा है।

पाकिस्तान ने ये आरोप ब्रिटिश मीडिया हाउस द गार्डियन की उस रिपोर्ट का हवाला देते हुए लगाए थे जिसमें कहा गया था कि भारत के इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की रणनीति के तहत पाकिस्तान में कई लोगों की हत्या करवा रहे हैं।

Also Read : अमेरिका ने की इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा, बाइडन G-7 देश के नेताओं के साथ करेंगे बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.