Paletine Protest : फिलिस्तीनी समर्थकों ने तुर्की में किया विरोध प्रदर्शन, अमेरिकी सेना के एयरबेस पर किया हुआ हमला

Paletine Protest : इजराइल और हमास की जंग को एक महीना पूरा होने वाला है, जहाँ अभी भी यह संघर्ष जारी है। वहीं इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है उधर फिलिस्तीन के समर्थन और इजराइल के इन हमलों के विरोध में कई देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं। बता दें अमेरिका खुलकर इस जंंग में इजराइल का साथ दे रहा है, इस कारण अमेरिका में भी ​यूएस के इस रुख पर प्रदर्शन हो रहे हैं।

वहीं इसी बीच गाजा पर बातचीत के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के तुर्की के शहर अंकारा पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही ​बड़ी संख्या में फिलिस्तीन के समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन किया है। रविवार को फिलिस्तीन समर्थक रैली में सैकड़ों लोगों ने अमेरिकी सैनिकों के आवास वाले हवाई अड्डे पर अटैक करने का भरसक प्रयास किया, जहाँ इस पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बाद में आंसू गैस और पानी की बौछार की और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया।

तुर्की गाजा में मानवीय संकट बदतर होने के कारण इजरायल की तीखी आलोचना कर रहा है और दूसरी तरफ वह फिलिस्तीनी समूह हमास के सदस्यों की मेजबानी करते हुए टू-स्टेट सॉल्यूशन का समर्थन कर रहा है। वहीं इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से तुर्की में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं, तुर्की में प्रदर्शनकारी इजराइल के गाजा पर हमले का विरोध कर रहे हैं।

Also Read: गाजा में कनेक्टिविटी फिर ठप, इजराइली सेना ने गाजा सिटी को घेरकर दो भागों में बांटा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.