‘पीएम पद के लिए जगह खाली नहीं’ I.N.D.I.A. की बैठक पर बीजेपी ने कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk : बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक को अस्तित्व बचाए रखने के लिए ‘हताश प्रयास’ करार दिया और कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए जगह खाली नहीं है।

भाजपा की इस टिप्पणी पर विपक्षी गठबंधन की एक महत्वपूर्ण सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां विपक्षी खेमे में घबराहट को दर्शाती हैं।

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए रणनीति और नए सहयोगियों को शामिल करने पर चर्चा के लिए ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक बृहस्पतिवार को मुंबई में शुरू हुई।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद दिलीप घोष ने कहा कि अलग-अलग विचारों एवं हितों वाले दलों का विपक्षी गठबंधन अपने अस्तित्व को बचाने के उनके हताशा भरे प्रयास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक भाजपा के खिलाफ लड़ाई से ज्यादा अपने ‘अस्तित्व को बचाने की लड़ाई’ है।

भाजपा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांतनु सेन ने कहा कि भाजपा विपक्षी दलों के एक साथ आने से हैरान है। उन्होंने कहा कि ‘विपक्षी गठबंधन को लगातार मजबूत होते देख भाजपा घबरा गई है। देश में भाजपा के कुशासन के दिन अब गिनती के रह गए हैं’।

Also Read : I.N.D.I.A अलायंस का लोगो आज हो सकता है लॉन्च, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.