India और Russia के बीच रूपये में पेमेंट सेटलमेंट बंद, कई महीनों से चल रही थी बातचीत

भारत और रूस (India & Russia) ने द्विपक्षीय व्यापार का सेटलमेंट रुपये में करने की कोशिशें बंद कर दी है।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और रूस (India & Russia) ने द्विपक्षीय व्यापार का सेटलमेंट रुपये में करने की कोशिशें बंद कर दी है। पिछले कई महीनों से दोनों पक्षों के बीच इस बारे में बातचीत चल रही थी। लेकिन, भारत रूस को रुपये में पेमेंट लेने के लिए तैयार नहीं कर सका। इस मामले से जुड़े दो सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह रूस से कम प्राइस पर ऑयल का इंपोर्ट करने वाले आयातकों के लिए खराब खबर है। उन्हें रुपये में पेमेंट की सुविधा शुरू हो जाने की उम्मीद थी। इससे करेंसी कनवर्जन पर आने वाला खर्च बचाने में उन्हें मदद मिलती।

दरअसल, इंडिया रूस को एक्सपोर्ट कम इंपोर्ट ज्यादा करता है। भारत और रूस (Russia) के बीच व्यापार संतुलन रूस के पक्ष में झुका हुआ है। इसलिए रूस का मानना है कि अगर वह रुपये में पेमेंट लेने को तैयार हो जाता है तो उसके पास सालाना 40 अरब डॉलर मूल्य के रुपये जमा हो जाएंगे। इस बारे में अधिकारी ने बताया कि रूस का मानना था कि इतना ज्यादा रुपये का इकट्ठा होना ठीक नहीं है। इस बारे में फाइनेंस मिनिस्ट्री, आरबीआई (RBI) और रूसी अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिए।

डॉलर में होता है ज्यादातार व्यापार

ग्लोबल एक्सपोर्ट में इंडिया की हिस्सेदारी भी सिर्फ 2 फीसदी है। इस वजह से दूसरे देशों की दिलचस्पी रुपये में नहीं होती है। इंडिया ने यूक्रेन पर रूस के हमलों के बाद से द्विपक्षीय व्यापार के सेटलमेंट रुपये में करने की कोशिश शुरू कर दी थी। लेकिन, रुपये में कोई डील होने की खबर नहीं है। ज्यादातार व्यापार डॉलर में होता है। लेकिन, धीरे-धीरे यूएई (UAE) की दिरहम जैसी करेंसी का इस्तेमाल भी पेमेंट के लिए बढ़ रहा है।

दूसरी करेंसी में पेमेंट चाहता है Russia

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि रूस की दिलचस्पी रुपया रखने में नहीं है। वह चाइनीज युआन या दूसरी करेंसी में पेमेंट चाहता है। एक तीसरे सूत्र ने बताया, हम अब रुपये में व्यापार के सेटलमेंट के लिए और जोर देने नहीं जा रहे हैं। यह कोशिश कामयाब नहीं हो रही है। हमारे लिए जितना मुमकिन था, उतनी कोशिश हम कर चुके हैं। लेकिन, हमें कामयाबी नहीं मिली।

Also Read: 9 मई को भारत दौरे पर इजराइल के विदेश मंत्री, पीएम मोदी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.