Paytm Crisis : RBI से राहत मिलने की उम्मीद नहीं, NPCI दे सकती है यह खास सौगात

Paytm Crisis : देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में से एक पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर यूं तो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पहले ही बैन लगा चुका है लेकिन ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए उसने पेटीएम को 15 मार्च तक ऑपरेशंस की मोहलत दी है।

बता दें पहले यह छूट उसे 29 फरवरी तक के लिए ही मिली थी जिसे बाद में बढ़ाया गया था, वहीं अब पेटीएम पेमेंट्स को आरबीआई से मिली छूट और बढ़ने की उम्मीद ना के बराबर है।

वहीं इस बीच बड़ा बदलाव देखने को मिला है, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से पेटीएम को एक थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर का लाइसेंस मिल सकता है। वहीं यह लाइसेंस वन97 कम्युनिकेशंस के प्रोडक्ट पेटीएम के लिए उपलब्ध होगा। आइये जानते हैं इसके बारे में –

पेटीएम में आ सकते हैं यह बदलाव –

बता दें पेटीएम की सर्विसेस 15 मार्च के बाद भी चालू रहने का अनुमान है जबकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक का ऑपरेशन बंद होने की संभावना पूरी है। दूसरी ओर अगर पेटीएम का थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर लाइसेंस मंजूर हो जाता है, तो ग्राहक पेटीएम ऐप से पेमेंट्स कर पाएंगे।

आपको बता दें थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर ऐसे प्लेटफॉर्म होते हैं जो एनपीसीआई की यूपीआई पेमेंट सर्विस देते हैं, वह अपनी तरफ से बैंकिंग प्रोडक्ट्स इन प्लेटफॉर्म पर नहीं बेच सकते हैं। वहीं फोनपे (PhonePay) से लेकर गूगलपे (GooglePay) तक सभी थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर ही हैं।

पेटीएम पर लग जाएगा यह बैन | Paytm Crisis

बता दें अभी पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर लोग पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) से जुड़े खातों से यूपीआई पेमेंट करते हैं, इसके साथ ही फास्टैग रिचार्ज कराते हैं, बिल पेमेंट करते हैं और इसकी वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल करते हैं।

इसके साथ ही आरबीआई ने उस पर बैन लगा दिया है कि तो लोग पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े वॉलेट में पैसे नहीं जमा कर पाएंगे, वहीं पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जारी हुए फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Also Read : SpiceJet News : सीनियर अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, कंपनी के शेयर में आयी बड़ी गिरावट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.