PBKS Vs LSG: दोनों टीमें दिखायेंगी अपना दमखम, जानिए इस मैच से जुड़ा सबकुछ

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच आज का मुकाबला खेला जाएगा। मोहाली के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले यह टीम इसी सीजन में आमने सामने आ चुकी हैं, जहां 21वें मैच में दोनों का आमना सामना हुआ था, तब पंजाब को दो विकेट से जीत मिली थी।

तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैर मौजूदगी में लखनऊ का तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है, जहां वुड 15 अप्रैल के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं और टीम को उनसे जल्दी वापसी की उम्मीद है। वुड तीन मैच नहीं खेलने के बावजूद अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं । दूसरी ओर पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण तीन मैच नहीं खेल सके लेकिन इस मैच में वापसी कर सकते हैं, इससे टीम को मजबूती मिलेगी।

बात करें अगर पंजाब किंग्स इलेवन के प्रदर्शन की तो इस सीजन में टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें उसे चार में जीत और तीन मैचों में हार मिली। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन और नाथन एलिस हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।

Also Read: पहलवानों के समर्थन में आए नीरज चोपड़ा और बिंद्रा, त्वरित कार्रवाई की मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.