‘पीपा’ फिल्म विवादों में घिरी, एआर रहमान भी फंसे

Entertainment News : फिल्म ‘पीपा’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गयी है, जहाँ राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेन्युली सहायक भूमिकाओं में हैं। बता दें तीनों सगे भाई-बहनों के किरदारों में हैं, वहीं फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दूसरी ओर रिलीज के चार दिन बाद ही फिल्म विवादों में आ गई हैं, जिसकी वजह फिल्म का एक गाना है।

बता दें यह विवाद विद्रोही कवि काजी नजरुल इस्लाम के द्वारा लिखे गए ‘पिप्पा’ फिल्म के विद्रोही गाने ‘करार ओई लोहो कपट’ का है। वहीं इस गाने को एआर रहमान ने अपने अलग अंदाज में एकदम नए तरीके से पेश किया है। जहां सिंगर के इस गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, वहीं इस गाने को लेकर लोगों का मानना है कि ए आर रहमान ने काजी नजरुल इस्लाम के बनाए गाने के साथ काफी हद तक छेड़छाड़ किया है।

इस गाने को तोड़-मरोड़ कर गाया गया है, इसके साथ ही इसमें बांगला भाषा और शब्दों का सही से इस्तेमाल और उच्चारण नहीं किया गया, जिससे इसकी खूबसूरती पूरी तरह से खत्म हो गई है। अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी हैं।

फिल्म के मेकर्स ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ‘काजी नजरुल इस्लाम का जो गाना हम लोगों ने लिया है और फिल्म में डाला है वो उनके परिवार द्वारा दिए गए राइट्स के बाद ही डाला गया है, वहीं गाने के लिरिक्स तक के राइट्स लिए गए थे। जो कि कल्यानी काजी ने लाइसेंस द्वारा हमें दिए, उन्होंने साइन किया था।

Also Read: Tiger 3 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कर रही कमाई, दूसरे दिन में ये रहा कलेक्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.