Night Shift में काम करने वाले हो जाए सावधान, शरीर में होते हैं ये बदलाव

पिछले कुछ वर्षों से देश के कई हिस्सों में नाईट शिफ्ट (Night Shift) में काम का चलन बढ़ गया है। नाईट शिफ्ट में ज्यादतर प्रोडक्शन और उत्पादन करने वाली कंपनियां युवकों से काम कराती हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: पिछले कुछ वर्षों से देश के कई हिस्सों में नाईट शिफ्ट (Night Shift) में काम का चलन बढ़ गया है। नाईट शिफ्ट में ज्यादतर प्रोडक्शन और उत्पादन करने वाली कंपनियां युवकों से काम कराती हैं। हालांकि कॉल सेंटर, बीपीओ और आईटी सेक्टर में काम करने वाले युवाओं को सबसे ज्यादा नाईट शिफ्ट में काम करना पड़ता है।

आपको बता दें, रात भर जागकर काम करना और फिर पूरे दिन सोने से स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है और यही कारण है कि रात में काम करने वाले अधिकतर लोग बीमार रहते हैं। आज हम आपको नाईट शिफ्ट (Night Shift) से जुड़े कुछ ख़ास तथ्य बता रहे हैं जो शायद आप अभी तक नहीं जानते हैं।

Night Shift काम करने वालों को होती हैं ये समस्याएँ

  • एक सर्वे के अनुसार नाईट शिफ्ट में काम करने अधिकतर नर्स ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) से पीड़ित रहती हैं।
  • कई महीनों तक रोजाना रात में काम करने से कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है।
  • रात में जागने और दिन में सोने से शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। खासतौर पर इसका बुरा असर आपके मेटाबोलिज्म (metabolism) पर पड़ता है।
  • दिन में आप कभी भी उतनी गहरी नींद नहीं ले सकते और इसी वजह से आपको नींद से जुड़ी समस्याएं (sleep problems) होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
  • नाईट शिफ्ट में काम करने वाले अधिकतर लोगों को हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, डायबिटीज और मोटापे जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है।
  • ठीक से ना सो पाने का असर आपकी स्किन पर भी दिखने लगता है और आप कम उम्र में ही उम्रदराज नजर आने लगते हैं।
  • दिन में सोने और रात में काम करने से आपकी भूख भी अनियंत्रित हो जाती है। इसकी वजह से कई बार आप ज़रूरत से ज्यादा खा लेते हैं तो कई बार भूख ही नहीं लगती है।

Also Read: बेहद विचित्र बीमारी है IDIOT Syndrome, इस तरह से रहें सावधान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.