PGT Teacher की निकली भर्ती, 17 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

अगर आप भी शिक्षक (PGT Teacher) बनने की तैयारी कर रहें है और आपकी तैयारी पूर्ण रूप से है तो ये खबर आपको खुश कर देगी।

Sandesh Wahak Digital Desk: अगर आप भी शिक्षक (PGT Teacher) बनने की तैयारी कर रहें है और आपकी तैयारी पूर्ण रूप से है तो ये खबर आपको खुश कर देगी। कर्मचारी चयन आयोग, ओडिशा ने पीजीटी टीचर (Teacher) के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 12 जून से शुरू हो चुकी है और 17 जुलाई 2023 तक चलेगी। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in के जरिए ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। कुल 555 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यहां इस भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी दी जा रही है।

अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा मान्यता प्राप्त रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से एकीकृत छह साल का पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर कोर्स होना चाहिए, साथ ही अभ्यर्थी बीएड भी किया हो। अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

इन चीजों का भी रखें ध्यान

  • अप्लाई करन के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 वर्ष के कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
  • 500 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है। वहीं कई श्रेणियों के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क कम किया गया है।
  • पीजीटी शिक्षक पदों (pgt teacher posts) पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • अब मांगे गई जानकारी को दर्ज करें।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • फीस जमा करने के बाद फाइनल प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।

Also Read: नौ साल में पूरी करें डॉक्टरी की पढ़ाई, NMC ने जारी किये नये नियम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.