CAA और धारा 370 पर PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा, कहा मोदी से मुकाबला नामुमकिन

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 का धुंआंधार प्रचार हो रहा है. दो चरण के बाद अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं और विरोधियों पर हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (02 मई) को गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे और कांग्रेस को निशाने पर लिया.

कांग्रेस को दी चुनौती

सीएए के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस का दूसरा एजेंडा सीएए है. जो लोग हमारे पड़ोसी देशों में रहते हैं, जिनका बस एक ही दोष है कि वे हिंदू धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म, ईसाई धर्म, पारसी धर्म को मानते हैं तो वहां उन पर जुल्म ढाए जाते हैं. उन्हें वहां से धकेल दिया जाता है. उनका एक ही आसरा है- मां भारती की गोद. वे कहां जाएंगे? मैंने उनके लिए नागरिकता कानून बनाया, लेकिन वे (कांग्रेस) कहते हैं कि वे इसे भी खत्म कर देंगे. मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं – आप न तो धारा 370 को बहाल कर पाएंगे और न ही सीएए को खत्म कर पाएंगे.”

कांग्रेस के लिए अस्तित्व बचाने का चुनाव

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, “कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा है कि उनका मकसद भगवान राम को हराना है और शिव राम को हराएंगे ऐसी बात करते हैं. कांग्रेस के लिए ये चुनाव भगवान श्री राम के खिलाफ लड़ाई का चुनाव बना दिया है. भगवान श्री राम को हराकर कौन जीतेगा. इसी सोच के साथ मुगलों ने हमारे राम मंदिर को गिराया था. इसी सोच के साथ सोमनाथ के मंदिर को गिराया था. कांग्रेस के लिए ये चुनाव अपना अस्तित्व बचाने का चुनाव है.”

‘आर्टिकल 370 जमीन में गाड़ दिया’

आर्टिकल 370 को लेकर उन्होंने कहा, “अगर सरदार पटेल न होते तो उन्हें गुजरात की चिंता न होती और आज मेरा जूनागढ़़ भी पाकिस्तान में चला गया होता. यह चुनाव मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एंबिशन के लिए नहीं है. ये चुनाव मोदी के मिशन के लिए है. मेरा मिशन है, देश के उज्ज्वल भविष्य का, मेरा मिशन है देश को आगे ले जाने का लेकिन कांग्रेस का एजेंडा क्या है कांग्रेस कह रही है कि वो कश्मीर में जो मैंने आर्टिकल 370 खत्म कर दिया वे कहते हैं हम फिर से लागू करेंगे. पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक जिसकी सरकार थी लेकिन वे देश के संविधान को पूरे देश में लागू नहीं कर सके. भारत में एक संविधान चलता था लेकिन जम्मू कश्मीर में अलग संविधान चलता था. अगर सरदार पटेल होते तो भारत का संविधान जम्मू कश्मीर में शान से लागू होता.”

मोदी से मुकाबला नहीं कर पाओगे

पीएम मोदी ने कहा, “ये मोदी है जिसने इसे खत्म कर दिया. मैंने आर्टिकल 370 को जमीन में गाड़ दिया. आप देश में न फिर से 370 ला पाओगे न सीएए ला पाओगे. मैंने तीन तलाक को खत्म कर दिया. कोई सिरफिरा तीन बार तलाक बोलकर उस बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दिया. उनके परिवार पर क्या बीतेगी. शहजादे में हिम्मत है तो खुलकर कहें कि हम फिर से तीन तलाक लागू कर देंगे. ये मोदी है मुकाबला नहीं कर पाओगे.”

कांग्रेस का घोषणापत्र भी मुस्लिम लीग की भाषा में

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने सत्ता के लिए देश का विभाजन स्वीकार कर लिया. कांग्रेस ने कच्चातीवू द्वीप पड़ोसी को दे दिया जाओ मौज करो. कांग्रेस जब तक सत्ता में रही देश की सुरक्षा को दांव पर लगाती रही. अगर इनकी चलती तो ये हिमालय का भी सौदा कर लेते. मेरे नेताओं के चेहरे के पीछे एआई के जरिए ऐसी आवाज में ऐसी बात कहते हैं जो हम नहीं सोच सकते. दुकान मोहब्बत की खोलते हैं और फर्जी काम करते हैं. कांग्रेस का घोषणापत्र भी मुस्लिम लीग की भाषा में लिखा गया है. कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी समाज का आरक्षण मुस्लिम समाज को दे दिया.”

गुजरात को लेकर कांग्रेस के दिल में खीझ

प्रधानमंत्री ने कहा, “गुजरात के तटीय क्षेत्र में कई ऐसे द्वीप हैं, जहां कोई नहीं रहता. कांग्रेस ऐसे द्वीपों का भी सौदा कर सकती है. कांग्रेस की चलती तो हिमालय की बर्फीली चोटियों का भी सौदा कर सकती थी, क्योंकि वहां कोई रहता नहीं है. गुजरात को लेकर कांग्रेस के दिल में जो खीझ और नफरत है, कांग्रेस अगर सत्ता में आई, तो ये देश के लिए, गुजरात के लिए खतरनाक हालात पैदा कर सकते हैं. ये तो कह देंगे कि कच्छ की क्या जरूरत है, वहां तो कोई रहता नहीं है, दे दो. ये उसका भी सौदा कर देंगे. उनको कोई परवाह ही नहीं है.”

 

Read Also : Loksabha Election 2024 : पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस के शहजादे के लिए पाकिस्तान में दुआ हो रही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.