Assam को PM मोदी ने दी 14300 करोड़ की सौगात, Guwahati AIIMS का किया उद्घाटन

PM Modi Inaugurate Guwahati AIIMS:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम (Assam) के वसंत उत्सव ‘रोंगाली बिहू’ के पहले दिन शुक्रवार को, एक दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे. गुवाहाटी एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की.

उन्होंने यहां 14,300 करोड़ रुपये की लगात की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने 1120 करोड़ रुपये की लागत से तैयार गुवाहाटी एम्स (Guwahati AIIMS) का लोकार्पण किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने मई 2017 में रखी थी.

इसके अलावा उन्होंने 500 बेड वाले 3 चिकित्सा महाविद्याालयों नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज, नागांव मेडिकल कॉलेज और कोकराझार मेडिकल कॉलेज को भी असम की जनता को समर्पित किया. उन्होंने गुवाहाटी से ही वर्चुअली इन मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया.

पूर्वोत्तर का पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

Guwahati AIIMS का निर्माण कामरूप (ग्रामीण) जिले के चांगसारी में हुआ है. यह पूर्वोत्तर का पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान है, जिसे पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया. गुवाहाटी एम्स 150 बेड की क्षमता के साथ आज से काम करना शुरू कर देगा.

गुवाहाटी एम्स के कार्यकारी निदेशक अशोक पुराणिक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पेशेंट केयर सर्विस पिछले साल अगस्त से टेलीमेडिसिन के साथ शुरू हुई थी और स्थानीय निवासियों के लिए सीमित ओपीडी सितंबर में शुरू हुई थी.

गुवाहाटी एम्स के अधिकांश क्लिनिकल विभाग कार्य कर रहे हैं और ओपीडी प्रति दिन औसतन 150 रोगियों को संभाल रहा है. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी एम्स में फिलहाल मिलने वाली सेवाओं में डे केयर, फार्मेसी, प्रयोगशाला सुविधाएं और रेडियोलॉजिकल जांच शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की नींव भी रखी.

 

Also Read: बढ़ती जा रही Corona की रफ्तार, नए केस 11 हजार पार, एक्टिव मरीज 50 हजार के करीब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.