UAE के हिंदू मंदिर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, मूर्तियों की पूजा-अर्चना

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के UAE दौरे पर हैं, जहां अबु धाबी में इन्होंने 27 एकड़ में फैले पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। वहीं पीएम मोदी मंदिर में मौजूद मूर्तियों की पूजा कर रहे हैं। बता दें मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS ने बनाया है, जहां मंदिर के निर्माण पर 700 करोड़ रुपए खर्च हुए।

मोदी 13 जनवरी को अबु धाबी पहुंचे थे, यहां उन्होंने राष्ट्रपति जायद अल नाह्यान से मुलाकात की। वहीं इस दौरान दोनों नेताओं की बैठक हुई। 13 फरवरी को ही मोदी ने भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया था। 65 हजार भारतीयों से मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति नाह्यान ने मंदिर के प्रस्ताव पर बगैर एक पल भी गंवाए हां कह दिया था।

वहीं उन्होंने मुझसे यहां तक कह दिया था कि जिस जमीन पर आप लकीर खींच देंगे, मैं वो आपको दे दूंगा।दूसरी ओर UAE में हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद यहां वैश्विक आरती की गई, जहां इसे वैश्विक आरती इस वजह से कहा गया क्योंकि इसी समय पर UAE के साथ भारत और कई दूसरे देशों के BAPS मंदिरों में भी आरती की गई।

मंदिर परिसर में BAPS संस्था के संतों और स्वामी ईश्वर चरण दास ने PM मोदी का स्वागत किया, जहां इस दौरान मोदी ने मंदिर परिसर का जायजा लिया। इसके साथ ही वॉल ऑफ हारमनी के सामने कई अधिकारियों और संतों से मिले।

Also Read : प्रधानमंत्री मोदी UAE पहुंचे, जल्द भारतीयों को करेंगे संबोधित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.