PM Modi Kashmir Visit: धारा 370 हटने के बाद पहली बार पीएम मोदी का श्रीनगर दौरा, 10वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित

PM Modi Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 7 मार्च को श्रीनगर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वहां पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली को लेकर 10वीं बोर्ड की परीक्षा को प्रशासन ने टाल दिया है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के एक बयान के मुताबिक, कृषि, ऑटोमोटिव और IT जैसे विभिन्न क्षेत्रों सहित 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 अप्रैल को कराई जाएंगी। बता दें कि 10वीं क्लास की परीक्षा अब 7 मार्च के बजाय 4 अप्रैल को होगी। साथ ही प्रयोगात्मक एग्जाम की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। एक अधिकारिक नोटिस में बोर्ड ने कहा कि अपरिहार्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की गई है। उनका आयोजन दोबारा 4 अप्रैल को किया जाएगा।

आज रैली को संबोधित करेंगे मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी सात मार्च को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पीएम मोदी की यह पहली रैली है। रैली के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से घाटी के स्कूल एक बार फिर तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे।

प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया। पीएम मोदी बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह यहां 6400 करोड़ की करीब 54 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

Also Read: सीएम केजरीवाल को फिर से समन जारी, कोर्ट ने इस तारीख को पेश होने के दिए निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.