पीएम मोदी ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन किया शुरु,  कहा- कांग्रेस दे रही है नकली गारंटी

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक पोर्टल का अनावरण कर राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 की शुरुआत की और इस रोग के प्रबंधन के लिए दिशा निर्देश एवं इसकी निगरानी के लिए विभिन्न मॉड्यूल भी जारी किए।

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, ‘पूरी दुनिया में ‘सिकल सेल एनीमिया’ के जितने मामले होते हैं, उनमें से आधे अकेले हमारे देश में होते हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 70 वर्षों में कभी इसकी चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया’।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का ये अभियान अमृत काल का प्रमुख मिशन बनेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा यानी 2047 तक हम सब मिलकर एक मिशन मोड में अभियान चलाकर इस सिकल सेल एनीमिया से अपने आदिवासियों और देश को मुक्ति दिलाएंगे’।

मोदी ने कहा, ‘आज शहडोल की इस धरती पर देश आदिवासियों को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का बड़ा संकल्प ले रहा है’।

सिकल सेल एनीमिया की बीमारी से मुक्ति का संकल्प

उन्होंने कहा कि ‘यह संकल्प हमारे देश के आदिवासी भाई-बहनों के जीवन को सुरक्षित बनाने का है। यह संकल्प है सिकल सेल एनीमिया की बीमारी से मुक्ति का। यह संकल्प है हर साल सिकल सेल एनीमिया की गिरफ्त में आने वाले 2.5 लाख बच्चों और उनके परिवारजनों के जीवन बचाने का’।

इससे पहले यहां आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष किया और लोगों से कांग्रेस सहित “परिवार-केंद्रित” राजनीतिक दलों द्वारा दी जा रही “फर्जी गारंटी” से सावधान रहने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वो आपके पास गारंटी वाली नई-नई योजना लेकर आ रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए, झूठी गारंटी के नाम पर चल रहे उनके धोखे को भांप लीजिए।’’

Also Read : UCC पर सियासत जारी, नकवी बोले- विपक्ष की सांप्रदायिक राजनीति से रहें दूर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.