PM Modi Varanasi Visit : संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे पीएम मोदी, जानिए कार्यक्रम  

PM Modi Varanasi Visit : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। बता दें की 16 दिन के अंदर दूसरा और 10 साल में 45वां मौका होगा जब प्रधानमंत्री वाराणसी में होंगे। बीजेपी की तरफ से उनके आगामी वाराणसी दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। तय शेड्यूल के अनुसार, पीएम मोदी नौ मार्च को रात करीब नौ बजे वाराणसी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से वाया सड़क मार्ग बरेका जाएंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह 10 बजे बरेका से हेलिकॉप्टर में आजमगढ़ जाएंगे।

आजमगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी मंजूरी एयरपोर्ट समेत देश के 10 हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे। वे जनपद में करीब 10 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। पुलिस और प्रशासन ने उनके दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

रात्रि विश्राम के दौरान भी है पीएम का कार्यक्रम

सूत्रों के अनुसार, रात्रि विश्राम को दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के बीजेपी वर्करों से मिलेंगे। जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी और बूथ से लेकर पन्ना प्रमुखों से मीटिंग करेंगे। लोकसभा चुनाव और भाजपा को लेकर उनकी नब्ज टटोलेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट पेश करेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.