पीएम मोदी कल करेंगे उत्तराखंड का दौरा, दे सकते हैं बड़ी सौगात

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे, जहाँ इस दौरान प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं 12 अक्टूबर यानी गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पीएम मोदी पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग पहुंचेंगे, जहां वह पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन करेंगे।

दूसरी ओर प्रधानमंत्री इस स्थान पर पवित्र आदि-कैलाश से आशीर्वाद भी लेंगे, जहाँ यह क्षेत्र अपने आध्यात्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। वहीं इसके बाद पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे पिथौरागढ़ के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वह स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही कला और उत्पादों की एक प्रदर्शनी में शामिल होंगे, वह सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे।

इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर पहुंचेंगे। यहां वह जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे, जहाँ लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित, जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर शामिल हैं। पीएम मोदी इस दौरान ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Also Read: दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में NIA ने मारे छापे, कई संदिग्ध हिरासत में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.