Gaza Hospital Attack: पीएम मोदी ने जताया दुःख, बोले- गुनहगारों को बख्‍शा नहीं जाए

PM Modi on Gaza Hospital Attack: गाजा (Gaza) के अल-अहली हॉस्पिटल (Al Ahli Hospital) पर 17 अक्टूबर को हुए हवाई हमले में करीब 500 नागरिकों की मौत हुई है. इस हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दु:ख जताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में गुनहगारों को बख्शा नहीं जाए.

पीएम मोदी का ट्वीट

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि ‘गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की मौत से गहरा दु:ख हुआ है. मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है और हम घायलों के जल्द ही स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं. इस युद्ध में आम नागरिकों की मौत होना गंभीर चिंता का विषय है. इस हमले के पीछे जो लोग जिम्मेदार हैं, उनको बख्शा नहीं जाना चाहिए.’

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जबरदस्त युद्ध (Israel Hamas War) चल रहा है. दोनों के बीच लड़ाई जारी है. इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रहा है. इजरायल की जमीनी सेनाओं ने भी उत्तरी गाजा पर हमला बोल दिया है. साथ ही, वहां रहने वाले लोगों से उस जगह को खाली करने का आदेश दिया है. उन्होंने इसी बीच यहां पर स्थित अल-अहली हॉस्पिटल को खाली करने की चेतावनी जारी की थी.

 

Also Read: राहुल गांधी ने अडाणी समूह पर लगाया 12 हजार करोड़ की चोरी का आरोप, पीएम मोदी से पूछे तीखे सवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.