Asad Encounter पर बोलीं पूजा पाल, अपराधी की जो सजा होती है वह प्रशासन दे रहा

संदेश वाहक डिजिटल डेस्क। कुख्यात माफिया सरगना अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके एक सहयोगी शूटर गुलाम की यूपी एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर में मौत के बाद राजनीति शुरू हो गई है।

इस बीच असद (Asad Encounter) और गुलाम के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी की विधायक और मारे गए राजू पाल की पत्नी पूजा पाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा विधायक पूजा पाल ने कहा है कि, अपराधी की जो सजा होती है, वह शासन प्रशासन दे रहा है। जो कानून हाथ में लेगा तो, जिसकी जैसी सजा है, उसके लिए बनी है।

बता दें कि ये दोनों राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या में आरोपी थे और फरार चल रहे थे। पुलिस पिछले डेढ़ महीने से इनकी तलाश कर रही थी। पूजा पाल के इस बयान से साफ है कि वे भी इस मामले में पार्टी लाइन से हटकर कुछ भी बोलने से बच रही हैं। उनकी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस एनकाउंटर को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को लगातार घेर रहे हैं।

तो वहीं सपा इसे फेक एनकाउंटर (Asad Encounter) बता रही है। बता दें कि पूजा पाल मारे गए उमेश पाल की बहन भी हैं। डेढ़ महीने पहले गवाह उमेश पाल की भी प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके पहले पूजा ने कहा था कि अब अतीक का साम्राज्य खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि माफियाओं की जाति और धर्म नहीं होती।

Also Read :- साइबर क्राइम विभाग को जल्द मिलेगा अपना प्रशासनिक भवन, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.