Popular Vehicles IPO : आज से ओपन हुआ इस कंपनी का आईपीओ, जानिए कैसे करें निवेश

Popular Vehicles IPO : ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ (Popular Vehicles IPO) आज ओपन हो गया है, जहां रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 14 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। वहीं इसके अलावा क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड का IPO भी इसी हफ्ते ओपन होगा। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तृत से –

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ डिटेल्स | Popular Vehicles IPO Details

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज इस आईपीओ (Popular Vehicles IPO) के जरिए ₹601.55 करोड़ जुटाना चाहती है, जहां इसके लिए कंपनी ₹250 करोड़ के 8,474,576 फ्रेश शेयर दे रही है। इसके साथ ही कंपनी के निवेशक ऑफर फॉर सेल के तहत ₹351.55 करोड़ के 11,917,075 शेयर दे रहे हैं।

दूसरी ओर 19 मार्च को कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट किये जायेंगे।

जानिए पॉपुलर व्हीकल्स के बारे –

आपको बता दें साल 1983 में बनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स बिजनेस से जुड़ी हुई है, जहां यह नई-पुरानी गाड़ियों की बिक्री, सर्विसिंग, स्पेयर पार्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइविंग स्कूल्स, थर्ड पार्टी फाइेंशियल और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स सेल्स सहित कई सर्विस प्रोवाइड करती है। सीधी सी बात अगर हम समझें तो इसका बिजनेस रनिंग है।

यह है इस आईपीओ का प्राइस बैंड | Popular Vehicles IPO Price

आपको बता दें पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 280 से 295 रुपये प्रति शेयर तय किया है, इसके साथ ही इस ऑफर का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और शेष 35% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया।

Also Read : 

Gold Price Today : सोने की कीमतों में आयी तेजी, जानिए नए दाम 

Adani Group : एयरपोर्ट डेवलपमेंट पर बड़ा निवेश करेगी कंपनी, नवी मुंबई एयरपोर्ट पर ₹18,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.