Pran Pratishtha Ayodhya: अयोध्या रोड पर सड़क किनारे वाहन खड़े मिले तो…

Pran Pratishtha Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह आयोजित होना है। इसकी धूम पूरे देश में देखी जा रही है। इस समारोह को भव्य रूप देने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। लखनऊ से अयोध्या जाने वाले मार्ग पर तमाम तैयारियों को जांचा व परखा जा रहा है। इसी कड़ी में अयोध्या रोड पर सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

अगर कोई गाड़ी खड़ी मिली तो उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए अब सख्ती की गई है। यातायात संचालित कराने के लिए पुलिसकर्मियों की जगह-जगह ड्यूटी लगाई गई है।

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को पत्र लिखकर रोड सेफ्टी के इंतजाम करने के लिए कहा है। मड़ियांव से लेकर सीतापुर रोड पर टोल प्लाजा तक साइनेज, यूनिपोल ठीक कराने को कहा गया है। कोहरे को देखते हुए बैरियर पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.