प्रतापगढ़ को 5 राष्ट्रीय राज्यमार्ग समेत 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रतापगढ़ को 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। सीएम योगी ने सीसी रोड, बाईपास समेत कई परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।

इससे पहले प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का सांसद संगमलाल गुप्ता और प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जोरदार स्वागत किया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट है।

सीएम योगी ने सोमवार को प्रतापगढ़ को विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। सीएम योगी ने 2,200 करोड़ रुपये की लागत वाली 5 राष्ट्रीय राज्यमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा सई नदी पर नए पुल का निर्माण होगा, चिलबिला से जगदीशपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। प्रतापगढ़ से अयोध्या की यात्रा आसान होगी, ODOP योजना से प्रदेश की तस्वीर बदली है, पीएम मोदी की प्रेरणा से विकास कार्य जारी है।

सीएम योगी ने कहा 2025 में दिव्य और भव्य कुंभ होगा, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, 9 साल में नए भारत का निर्माण हुआ, तेजी के साथ भारत आगे बढ़ रहा है, 54 लाख गरीबों को आवास मिला, वैश्विक मंच पर भारत को पहचान मिली, G-20 देशों की बैठक उत्तर प्रदेश में हो रही है, उत्तर प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है, हाईवे, एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है।

बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज यूपी के दो जिले के दौरे पर हैं। प्रतापगढ़ के बाद देवरिया जाएंगे। यहां 6215 करोड़ की लागत की सड़क का शिलान्यास करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.