यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, प्रमुख सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को दिये ये निर्देश

संदेश वाहक डिजिटल डेस्क/लखनऊ: अगले माह प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। ऐसे में सीटों और वार्डों के आरक्षण पर आने वाली आपत्तियों को निस्तारित करने के लिए स्थानीय निकाय निदेशालय, नगर विकास विभाग के साथ ही जिलों में अलग सेल बना दिया गया है।

इसका मकसद छह अप्रैल के बाद दो दिनों में यानी आठ अप्रैल तक इनको निस्तारित करते हुए इसकी अंतिम अधिसूचना जारी करना है। जिससे अप्रैल में ही चुनाव की अधिसूचना जारी हो सके। प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वार्डों के आरक्षण पर आने वाली आपत्तियों का निस्तारण तय समय यानी आठ अप्रैल तक हर हाल में कर दिया जाए।

चुनाव में तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल : डीजीपी

नगर निकाय चुनावों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अपराधियों का डाटाबेस तैयार करेगी। इस चुनाव में पुलिस ज्यादा से ज्यादा तकनीक का प्रयोग करेगी।

आईपीएस डॉ. आरके विश्वकर्मा ने कहाकि कुख्यात अपराधियों के डाटाबेस में तो आवाज से लेकर डीएनए जांच तक से संबंधित साक्ष्य भी एकत्र किए जाएंगे। इससे पहले पुलिस चिह्नित होने वाले अपराधियों एवं अराजक तत्वों को शांति-भंग की आशंक में पाबंद करती रही है। नगर निकायों का चुनाव शहरी आबादी में होने से छोटे-मोटे विवादों के भी ज्यादा तेजी से तूल पकडऩे की रहती है आशंका रहती है। सी-प्लान एप से जुड़े 18 लाख लोगों को शांति बनाए रखने में सहयोगी बनाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें :- IPL 2023: मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स 50 रन से जीता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.