पद का गुरुर: अभद्रता से लेकर थप्पड़ मारने तक खूब नाम कमा रहे युवा IAS

संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये कहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का है।

Sandesh Wahak Digital Desk: संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये कहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का है। प्रदेश भर में IAS अफसरों के साथ होने वाली समीक्षा बैठकों में अक्सर मुख्यमंत्री इन अल्फाजों को दोहराते भी हैं। इसके बावजूद नौकरशाही में तनिक भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। खासतौर पर युवा आईएएस अफसरों में थप्पड़ मारने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है। फरियादियों से लेकर अधीनस्थों तक पर हाथ उठाने से लेकर अभद्रता करने से युवा अफसरों को तनिक भी गुरेज नहीं है।

हाल ही में बिजनौर में तैनात आईएएस मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पूर्ण बोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें सीडीओ अपने मातहत ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) दीपेंद्र सिंह को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। आरोपों के मुताबिक उन्होंने वीडीओ को कान पकडऩे और मुर्गा बनने तक को कहा। असम के रहने वाले आईएएस पूर्ण बोरा (IAS Purna Bora) 2018 बैच के युवा अफसर हैं। इस अफसर को अगस्त 2020 में पहली बार कुशीनगर में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था। बिजनौर उनकी दूसरी पोस्टिंग है। अभी तक शासन स्तर से इस बेलगाम आईएएस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

इससे पहले जुलाई 2021 में 2017 बैच के आईएएस व उन्नाव के सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने सरेआम एक टीवी पत्रकार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भी उक्त आईएएस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अलबत्ता पीड़ित और आईएएस (Victim and IAS) एक दूसरे को बाद में मिठाई खिलाते जरूर नजर आये। पूरा वाक्या ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान हुआ था। बाकायदा पत्रकार का मोबाइल तक सीडीओ ने तोड़ा था।

पीसीएस अफसर भी पीछे नहीं, कुर्सी न देने पर थाने खिचवाने की देते हैं धमकी

पीसीएस भी पीछे नहीं हैं। पिछले साल अक्टूबर में हरदोई की एसडीएम स्वाति शुक्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। एसडीएम साहिबा मेडिकल कॉलेज में पीडि़ता का बयान लेने गई थीं, डॉक्टर ने उन्हें अपनी कुर्सी ना दी तो एसडीएम ने सीएमओ को फोन लगा दिया। एसडीएम ने सीएमओ से फोन पर ये भी कहा कि अगर अगली बार ऐसा व्यवहार उनके साथ होता है तो वह ऐसे लोगों को थाने तक खिंचवा देंगी। अगला नंबर लखनऊ में एलडीए का है। मार्च में जनता दरबार में पीसीएस डीके सिंह के ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने बुजुर्ग फरियादी मुकेश शर्मा को थप्पड़ मार दिया।

सीएम के आदेश पर तत्काल हटाये गये थे अमेठी डीएम

अफसरों की अभद्रता पर सीएम योगी सख्त भी हैं। 2019 में अमेठी के डीएम रहे युवा आईएएस प्रशांत शर्मा (IAS Prashant Sharma) ने पीसीएस अफसर को तब धक्का दिया था, जब वो भाई के हत्यारों को पकडऩे की मांग कर रहा था। इसके बाद सीएम योगी ने कार्रवाई करते हुए अमेठी डीएम के पद से आईएएस प्रशांत शर्मा को न सिर्फ हटा दिया था बल्कि आज तक किसी अहम पद से नहीं नवाजा है।

Also Read: हिंदू-मुस्लिम बयानबाजियों से दूर रहेगी बसपा – मायावती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.