इजराइल पर फिर भड़कीं प्रियंका गांधी, युद्धविराम की है अपील

Sandesh Wahak Digital Desk : इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है, जहाँ दोनों तरफ मच रहे कत्लेआम की भयानक तस्वीरों से समाचार पत्र और टीवी न्यूज चैनल्स पटे पड़े हैं। वहीं हर तरफ से इस नरसंहार को रोकने की फरियाद लगाई जा रही है, इसके साथ ही भारत में भी यही देखने को मिल रहा है।

दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार फिलिस्तीन के गाजा में मच रहे कत्लेआम को रोकने की बात कह रही हैं, जहाँ उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके दोनों तरफ मचे नरसंहार को रोकने की बात कही है। वहीं उनका कहना है कि सीजफायर ही इस जंग का एकमात्र समाधान है, वरना कुछ नहीं बचेगा।

वहीं अपनी पोस्ट में प्रियंका ने कहा कि लगभग 10,000 लोग, जिनमें 5000 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं, उनका नरसंहार किया गया है. ये बेहद शर्मनाक है। इसके साथ ही ही परिवार के परिवार खत्म कर दिए गए हैं, अस्पतालों और एंबुलेंस पर बमबारी की गई, शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया गया है और फिर भी ‘फ्री’ वर्ल्ड के तथाकथित नेता फिलिस्तीन में नरसंहार को समर्थन दे रहे हैं।

इस दौरान युद्धविराम सबसे छोटा कदम है जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा तुरंत लागू किया जाना चाहिए वरना इसका कोई नैतिक अधिकार नहीं बचेगा।

Also Read: ‘मजहब और धर्म के नाम पर टकराव…’, सचिन पायलट का बीजेपी पर बड़ा हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.