पंजाब देगा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा, प्रोत्साहन राशि की गयी घोषणा

Sandesh Wahak Digital Desk: पंजाब सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और प्रदूषण में कमी लाने के लिए अगले तीन साल के दौरान 300 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने की घोषणा की है।

वहीं पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ये प्रोत्साहन इलेक्ट्रिक दोपहिया, ई-साइकिल, ई-रिक्शा, ई-ऑटो और बिजलीचालित हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर प्रदान किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारियों को राज्य में ईवी की स्वीकार्यता को बढ़ाने के लिए एक समर्पित ईवी कोष बनाने को वित्त विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया।

वहीं भुल्लर ने ईवी नीति के कार्यान्वयन के संबंध में विभिन्न विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियों का विवरण लिया और अधिकारियों से शीघ्र इन्हें अमलीजामा पहनाने को कहा।

Also Read: आज शेयर बाजार में देखने को मिली गिरावट जारी, सेंसेक्स 63,238 पर हुआ बंद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.