विदेश मंत्री जयशंकर से पुतिन ने की मुलाकात, PM मोदी को रूस आने का मिला न्यौता

Sandesh Wahak Digital Desk : रूस के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की, जहां इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन जंग समेत अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल रूस आने का न्योता दिया है। बता दें पुतिन ने जयशंकर से कहा हमें अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस में देखकर अच्छा लगेगा।

वहीं उन्होंने कहा कि दुनिया में काफी उथल-पुथल चल रही है इसके बावजूद रूस और भारत के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं, भारत के लोग तेजी से विकास कर रहे हैं। पुतिन ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन जंग की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई बार जानकारी दी है। वहीं उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मोदी इस संकट का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं।

मैं उनके साथ मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहता हूं। पुतिन ने विदेश मंत्री से कहा अगले साल आम चुनाव के चलते भारत का कैलेंडर का व्यस्त लग रहा है। वहीं कोई भी जीते रूस और भारत के रिश्ते स्थिर रहेंगे। जयशंकर रूस में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं। बुधवार को राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, भारत-रूस संबंध, कारोबार और यूक्रेन के मुद्दे पर भारत के रुख की चर्चा हुई।

इसके साथ ही रूस ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच कारोबार केवल तेल, कोयला और ऊर्जा से संबंधित उत्पादों तक ही सीमित नहीं है बल्कि हाइटेक मामलों में भी संबंध आगे बढ़ रहे हैं। पुतिन ने कहा हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मौजूदा समय में दुनिया में चल रही अशांति के बीच एशिया में हमारे दोस्त भारत और वहां के लोगों के साथ संबंध बेहतर हो रहे हैं।

Also Read : लोकसभा चुनाव 2024: हाईटेक होगी बसपा, बनाएगी पन्ना और बूथ प्रमुख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.