Rahul Gandhi Defamation Case : राहुल गांधी को फिर मिला झटका, झारखंड हाईकोर्ट से मानहानि मामले में याचिका खारिज

Rahul Gandhi Defamation Case : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है, जहां मानहानि मामले में उनकी याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। आपको बता दें यह गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़ा है मामला है, जहां राहुल गांधी निचली अदालत की ओर से जारी किए गए समन के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे थे।

दूसरी ओर दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था, जहां कोर्ट ने याचिका पर फैसला सुनाते हुए उसे खारिज कर दिया।

आपको बता दें पिछले महीने झारखंड हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत के रिकॉर्ड मांगे थे, जहां याचिका में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ गांधी की कथित अपमानजनक टिप्पणी पर बीजेपी के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि मामले में रांची जिला कोर्ट की ओर से पारित आदेश को रद्द करने की मांग की गई थी।

दूसरी ओर बीजेपी नेता नवीन झा ने 28 अप्रैल, 2018 को रांची कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जहां उन्होंने आरोप लगाया गया था कि 18 मार्च 2018 को कांग्रेस के प्लेनरी सेशन में राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ भाषण दिया था और शाह को हत्या का आरोपी बताया था। वहीं शिकायत में कहा गया था कि गांधी द्वारा दिया गया बयान न केवल झूठा था बल्कि यह उन सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नेताओं का अपमान है जो भारतीय जनता पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं।

Also Read : 2024 Lok Sabha Election: सोशल मीडिया पर नज़र रखने के लिए चुनाव आयोग ने बनाया यह प्लान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.