राहुल गांधी ने अलग अंदाज में दी शिक्षक दिवस की बधाई

Sandesh Wahak Digital Desk: 5 सितंबर की तारीख को पूरा देश शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है। पीएम मोदी से लेकर तमाम नेताओं ने इस दिन के महत्व को देखते हुए देश को शुभकामनाएं दी हैं। अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अलग अंदाज में शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस खास दिन की बधाई देते हुए कहा कि वह अपने विरोधियों को भी अपना गुरु मानते हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज से शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा- “राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को मेरा सादर नमन। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। गुरु का स्थान जीवन में बहुत ऊंचा होता है, जो आपके जीवन के मार्ग को प्रकाशित कर, सही दिशा में चलने की प्रेरणा देते हैं। महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध, श्री नारायण गुरु जैसे महापुरुषों को गुरु मानता हूं, जिन्होंने हम सबको समाज में सर्वजन की समानता, और हर किसी के प्रति करुणा और प्रेम का ज्ञान दिया।”

अपने विरोधियों को भी गुरु मानता हूं

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि भारत के लोग भी गुरु समान है, जो हमारे देश की विविधता में एकता का उदाहरण देते हैं, हर समस्या से हिम्मत के साथ लड़ जाने की प्रेरणा देते हैं, जो विनम्रता और तपस्या का साक्षात रूप हैं। उन्होंने आगे लिखा- “अपने विरोधियों को भी मैं अपना गुरु ही मानता हूं, जो अपने आचरण से, अपने झूठों से, अपनी बातों से मुझे ये सिखाते हैं की मैं जिस रास्ते पर चल रहा हूं वो बिल्कुल सही है – और इस पर आगे बढ़ते रहने के लिए हर कीमत कम है।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.