UGC के नए ड्राफ्ट पर बरसे राहुल गांधी, बोले- यह आरक्षण को खत्म करने की साजिश है

Sandesh Wahak Digital Desk : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में दाखिल हो चुकी है, जहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकलने के बाद से राहुल गांधी भाजपा पर लगातार हमलावर हैं। वहीं अपनी यात्रा के दौरान राहुल ने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा है, वहीं अब राहुल ने शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का मुद्दा उठाकर भाजपा-आरएसएस पर हमला बोला है।

बीजेपी पर अपने आरोपों में राहुल ने कहा कि यूजीसी का मसौदा दिशानिर्देश उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करने की साजिश है।

कल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने उच्च शिक्षा संस्थानों में एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों को डी-आरक्षित करने को सुक्षाव दिया गया था, वहीं बाद में इसपर सफाई भी आई थी।

राहुल गांधी ने यूजीसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए एक ट्वीट किया, जहां उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यूजीसी के नए मसौदे में उच्च शिक्षा संस्थानों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को मिलने वाले आरक्षण को ख़त्म करने की साजिश हो रही है।

इसके साथ ही आज 45 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में लगभग 7,000 आरक्षित पदों में से 3,000 रिक्त हैं और जिनमें सिर्फ 7.1 प्रतिशत दलित, 1.6 प्रतिशत आदिवासी और 4.5 प्रतिशत पिछड़े वर्ग के प्रोफेसर हैं।

Also Read : लालू से ED की पूछताछ अभी भी जारी, ऑफिस के बाहर समर्थक जुटे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.