Rajasthan BJP Candidate List: इन 7 सांसदों को मिला टिकट, पहली सूची हुई जारी

Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, वहीं भाजपा की लिस्ट ने कई लोगों को चौंका दिया है। बता दें पार्टी ने पहली सूची में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, इन 41 उम्मीदवारों में से 7 सांसदों को भी टिकट दिया गया है।

भाजपा ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा से टिकट दिया है। वहीं, पार्टी ने मंडावा सीट से नरेंद्र कुमार, विद्याधर नगर सीट से सांसद दिया कुमारी, तिजारा से सांसद बाबा बालक नाथ, सवाई माधोपुर से सांसद किरोड़ी लाल मीणा, सांचोर से देवजी पटेल और किशनगढ़ से सांसद भागीरथ पटेल को टिकट दिया है।

वहीं चुनाव आयोग ने सोमवार को ही राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके साथ ही इन चुनाव के परिणाम को अन्य 4 राज्यों के साथ 3 दिसंबर को घोषित कर दिया जाएगा।

Also Read: Udhayanidhi Stalin: भारत-पाक मैच के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के उदयनिधि स्टालिन, BJP ने कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.