‘राहुल गांधी ने संसद में आंख मारी और फ्लाइंग किस किया तो…’, रमेश बिधूड़ी मामले पर बोले BJP सांसद

Sandesh Wahak Digital Desk: सदन में चंद्रयान-3 पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को अपशब्द कहे थे. अब ये मामला थमने का नाम नहीं लड़ रहा है. सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच यूपी के कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी पर हमला बोला है.

सुब्रत पाठक का ट्वीट

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर सुब्रत पाठक ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘किसी धर्म विशेष के कट्टर पंथी पर टिप्पणी नफरत की दुकान है, जबकी हिन्दुओं को गाली देकर सनातन की तुलना डेंगू मलेरिया से कर राम चरित मानस को जलबाना इस देश में मोहब्बत का प्रतीक है? ये तुष्टिकरण की ही तो राजनीति है कि पिछले कई दिनों से बसपा सांसद दानिस अली लगातार रमेश बिधूड़ी को हूट कर रहे थे और उस दिन भी बिधूड़ी जी के बोलते हुए कटाक्ष किए. स्वभाव वश फिर वो कंट्रोल नहीं कर सके और ग़ुस्से में अभद्रता कर बैठे, वैसे ही जैसे उत्तेजना वश राहुल गांधी ने संसद में आंख मारी और सत्ता पक्ष की तरफ फ़्लाइंग किश का इशारा भी किया, जिसमें कि महिला सांसद भी बैठी थीं. साथ ही संसद में हिंदू भावना को आहत करने बाले भाषण भी घमंडिया गिरोह की ओर से दिये गये और पिछले दिनों पिछड़े वर्ग के हितैषी दिखने बाले राहुल सहित कई नेता बात जब भारत माता की जय का विरोध करने बाले और प्रधानमंत्री जी को नीच बोलने बाले विशेष वर्ग के दानिश अली की आई तो पिछड़े वर्ग के बिधूड़ी के खिलाफ खड़े दिखाई दिये. ये वही लोग हैं जो आतंकवादी को फांसी देने पर रात में सुप्रीम कोर्ट खुला देते हैं और मरने पर रात भर रोते हैं. इसलिए कि वो आतंकवादी विशेष समुदाय के हैं. लेकिन, पिछड़े वर्ग के सांसद की 1 गलती भी माफ़ करने को राज़ी नहीं, जबकी सदन में स्वयं भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा सार्वजनिक खेद व्यक्त किया गया माना कि सदन में मर्यादा का ध्यान रखना चाहिये, किंतु मर्यादा का हनन करने बाले राहुल गांधी समेत घमंडिया के वो सांसद भी जिन्होंने धार्मिक टिप्पणी कर हिंदुओं की भावना को आहत किया जांच कर उन पर भी कार्यवाही हो. इसीलिये तो कहते हैं कि तुष्टिकरण भारत छोड़ो.’

बता दें कि रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी की घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दानिश अली से मुलाकात की थी. जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें राहुल गांधी दानिश अली को गले लगाते दिखे. कांग्रेस ने इसे मोहब्बत की दुकान बताया था.

 

Also Read: UP Politics: सोनिया ‘विदेशी महिला’ और राहुल गांधी ‘जोकर’, साक्षी महाराज ने कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.