Ramlala Pran Pratishtha: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने की ये व्यवस्था

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह आयोजित होना है। इस समारोह में देश-दुनिया के वीवीआईपी आमंत्रित हैं। पुलिस-प्रशासन अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटा हुआ है। समारोह को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पार्किंग व्यवस्था की है।

चार्टर्ड विमानों की पार्किंग 5 राज्यों के 12 एयरपोर्ट पर होगी। यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, उत्तराखंड में विमान पार्क होंगे। अयोध्या में सिर्फ 4 ही विमानों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एक पार्किंग पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आरक्षित की गई है। एक हजार किमी रेंज के 12 एयरपोर्ट का चयन किया गया है।

खजुराहो, जबलपुर, भोपाल, देहरादून, लखनऊ में विमान पार्क होंगे। प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर में भी विमान पार्क होंगे। गया और देवघर एयरपोर्ट पर भी विमान पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 22 जनवरी को 48 चार्टर्ड विमान उतारने का निवेदन मिला है। लखनऊ में आठ, कानपुर में 10 विमानों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

प्रयागराज-कुशीनगर में 4-4 विमान पार्क करने की व्यवस्था की गई है। देहरादून-खजुराहो में 4-4 विमान की पार्किंग की जा सकती है। काशी में छह, इंदौर में 10,गोरखपुर में 17 विमान पार्क हो सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.