भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड बी लेवल के लिए होगी भर्ती, पढ़ें ये नोटिफिकेशन

भारतीय रिजर्व बैंक ने जनरल, डीईपीआर और डीएसआइएम विभागों में ग्रेड बी लेवल पर अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय रिजर्व बैंक ने जनरल, डीईपीआर और डीएसआइएम विभागों में ग्रेड बी लेवल पर अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत सामान्य विभाग के लिए 222, डीईपीआर के लिए 38 और डीएसआइएम के लिए 31 रिक्तियों की घोषणा की गई है। कुल घोषित रिक्तियों में से 132 अनारक्षित हैं, जबकि शेष पद एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार आवेदन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून, 2023 है। उम्मीदवारों को 850 रुपए (जीएसटी अलग से) शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 100 रुपए (जीएसटी अलग से) रखा गया है।

इस भर्ती के लिए ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।

Also Read: UPPSC: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी 174 डेंटल सर्जन की भर्ती, जानें योग्यता और आयुसीमा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.