चक्रवाती तूफान में बदला ‘रेमल’, इन जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी

Sandesh Wahak Digital Desk : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल के पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के बीच आज रात टकराने की आशंका है। इसके बाबत जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकरा सकता है, वहीं इस दौरान समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं।

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल पिछले छह घंटों के दौरान सात किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया है। वहीं आज रात साढ़े आठ बजे बंगाल की उत्तरी खाड़ी में अक्षांश 19.8 डिग्री उत्तर और देशांतर 89.3 डिग्री ई के पास खेपुपारा (बांग्लादेश) से लगभग 260 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था।

मोंगला (बांग्लादेश) से 310 किमी दक्षिण, सागर द्वीप समूह (पश्चिम बंगाल) से 240 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से 280 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मंदरमणि और दीघा इलाके में मौसम बदल रहा है। आईएमडी के अनुसार 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में रेमल गुजरेगा।

Also Read : राजकोट में गेमिंग सेंटर में हादसा, घायलों से मिलने पहुंचे सीएम, 27 लोगों की गई है जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.