रेपो दर में वृद्धि पर रोक लगी, डॉलर के मुकाबले रुपये में दो पैसे की गिरावट

आज बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 81.92 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। रेपो दर में वृद्धि पर रोक के बाद आज बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 81.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर (Repo Rate) में वृद्धि पर रोक के फैसले ने बाजार को चौंकाया है जिसके बाद भारतीय रुपये में उतार-चढ़ाव देखा गया। रेपो दर (Repo Rate) वह दर है, जिसपर वाणिज्यिक बैंक अपनी फौरी जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को प्रमुख रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर रखने का फैसला किया। मई, 2022 से केंद्रीय बैंक ने रेपो दर (Repo Rate) में ढाई प्रतिशत की वृद्धि की है। रुपये के बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय रुपया कैलेंडर वर्ष 2022 में एक व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ा है और 2023 में भी ऐसा ही होगा।

डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 101.93 हुआ

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 101.93 हो गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 143.66 अंक की तेजी के साथ 59,832.97 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.85 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने पिछले कारोबारी सत्र में 806.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Also Read: उत्तर प्रदेश: रेशम से रौशन होगी किसानों की जिंदगी, प्रदेश सरकार की ओर से किये जा रहे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.