Ritesh Pandey Join BJP: BSP को लगा बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए सांसद रितेश पांडेय

Ritesh Pandey Join BJP: अंबेडकर नगर से बीएसपी सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. रितेश पांडेय को उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस दौरान बृजेश पाठक के अलावा यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे.

बता दें कि लंबे समय से अटकलें चल रही थीं कि वह बसपा का साथ छोड़ सकते हैं. रितेश पांडेय ने मायावती को संबोधित पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लंबे समय से न तो उन्हें पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा था और न ही उनसे किसी तरह का संवाद किया जा रहा था. इतना ही नहीं, पार्टी के पदाधिकारियों से मिलने के अनगिनत प्रयासों में भी उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही थी.

पत्र में पांडेय ने लिखा कि ऐसा लगता है कि पार्टी को मेरी सेवाओं की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में इस्तीफा देने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने मार्गदर्शन और राजनीति में मौके देने के लिए मायावती को आभार भी व्यक्त किया.

गौरतलब है कि साल 2022 के यूपी चुनाव से पहले रितेश पांडेय के पिता और पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने भी बीएसपी का साथ छोड़ दिया था. हालांकि, उन्होंने सपा जॉइन की थी.

चिट्ठी में क्या लिखा

‘आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी… सार्वजनिक जीवन में बसपा के माध्यम से जबसे मैंने प्रवेश किया, आपका मार्गदर्शन मिला. पार्टी पदाधिकारियों का सहयोग मिला तथा पार्टी के ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने मुझे हर कदम पर अंगुली पकड़कर राजनीति और समाज के गलियारे में चलना सिखाया. पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश विधानसभा और लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया. पार्टी ने मुझे लोकसभा में संसदीय दल के नेता रूप में कार्य का अवसर भी दिया. इस विश्वास के लिए मैं आपके, पार्टी के, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. धन्यवाद ज्ञापन करता हूं.”

अंत में उन्होंने लिखा, ‘मैं इस पत्र के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं. आपसे आग्रह है कि मेरे इस त्यागपत्र को अविलंब स्वीकार किया जाए. मैं आपके और पार्टी के प्रति पुनः आभार व्यक्त करता हूं तथा शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूं.’

Ritesh Pandey Join BJP

वहीँ, बसपा सुप्रीमो मायावती ने रितेश पांडेय के इस्तीफे के बारे में कहा है कि अब बीएसपी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के साथ ही स्वंय जाँचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा? क्या अपने क्षेत्र में पूरा समय दिया? साथ ही, क्या उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों का सही से पालन किया है?

Also Read: Rajya Sabha Elections 2024: लोकभवन में एनडीए कुनबे की बैठक, चुनाव से पहले होगा प्रशिक्षण

बता दें कि अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि रितेश पांडेय को भाजपा अंबेडकर नगर से चुनावी मैदान में उतार सकती है. जहां से फिलहाल, वो सांसद हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.